Maharajganj

सहजन भंडारा कार्यक्रम का आयोजन, ग्रामीणों को वितरित किए गए पौधे

 

पोषण, स्वास्थ्य और स्वावलंबन की दिशा में वन विभाग की अनूठी पहल

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सोहगिबरवा वन्यजीव प्रभाग के अंतर्गत शनिवार को समस्त रेंजों में एक साथ “सहजन भंडारा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पकड़ी रेंज परिसर स्थित पौधशाला में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पकड़ी नौनिया और सिंहपुर गांव की महिलाओं समेत अन्य ग्रामीणों को सहजन (मोरिंगा) के पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रभागीय वन अधिकारी (DFO) निरंजन सर्वे ने ग्रामीणों को सहजन के पौधों की उपयोगिता, पोषण मूल्य और आर्थिक महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि सहजन न केवल स्वास्थ्यवर्धक है, बल्कि इसकी खेती से ग्रामीणों को अतिरिक्त आय का साधन भी प्राप्त हो सकता है। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था। ग्रामीण महिलाओं की सक्रिय भागीदारी इस बात का संकेत है कि गांवों में अब स्वास्थ्य, पोषण और पर्यावरण संरक्षण को लेकर रुचि और समझ बढ़ रही है। वन विभाग की यह पहल ग्रामीण विकास की दिशा में एक सराहनीय कदम मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल